मेधावी छात्र-छात्राओं को शील्ड देकर किया सम्मानित
Amroha News - यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को नगर के रामसरन एवं सुशीला आनंद हाईस्कूल की प्रबंध समिति ने प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित...
यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को नगर के रामसरन एवं सुशीला आनंद हाईस्कूल की प्रबंध समिति ने प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया।
अध्यक्ष रविशंकर शर्मा ने बताया कि प्रवेश ने 80 प्रतिशत, अर्पित त्यागी ने 79.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। तूबा नाज ने 77.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक सुशील चंद्र सक्सेना ने मेधावी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। अगली कक्षाओं में और अधिक अंक प्राप्त कर परिवार व विद्यालय का नाम रोशन करने की अपील की। सुझाव दिया कि लक्ष्य निर्धारित कर भविष्य निर्माण करें। इस मौके पर राहुल शर्मा, अंकुर राजपूत, प्रधानाचार्या पूनम चौहान, दिव्या जिंदल व सोमवती कश्यप आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।