पूर्व विधायक की पुण्यतिथि पर मेगा मेडिकल कैंप आयोजित
Amroha News - अमरोहा। पूर्व सदर विधायक स्व.खुर्शीद अहमद अंसारी की 13वीं पुण्य तिथि पर मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 300 रोगियों की ज
पूर्व सदर विधायक स्व.खुर्शीद अहमद अंसारी की 13वीं पुण्य तिथि पर मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 300 रोगियों की जांच कर परामर्श व दवा निशुल्क दी गईं। शुक्रवार सुबह स्थानीय मैक्सफोर्ट हॉस्पिटल वासुदेव पर कैंप आयोजन के दौरान हड्डी, सांस, ब्लड प्रोफाइल, दिल आदि समेत अलग-अलग रोगों से जुड़े कुल 300 रोगियों की जांच की गई। जरूरतमंद लोगों की सुविधा के मद्देनजर दवा भी निशुल्क उपलब्ध कराई गईं। इससे पूर्व आयोजन का शुभारंभ पूर्व विधायक के पुत्र एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हसन आरिफ अंसारी ने फीता काटकर किया। उन्होंने पूर्व विधायक के कार्यकाल से जुड़ी उपलब्धियों के साथ ही उनकी सादगी को साझा किया, जिसे सभी ने सराहा। वरिष्ठ चिकित्सक डा.सुहैल आरिफ ने रोगियों को रोगों से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया। इसके अलावा डा.इंद्रिया हल्दर, डा.भूपेंद्र, जुनैद मलिक, साजिद अली, डा.असद हमीज, डा.कैसर रसूल, डा.सईद फात्मा ने भी मरीजों को जरूरी परामर्श दिया। वहीं कैंप के समापन पर जरूरतमंद लोगों को लिहाफ व कंबल का वितरण भी किया गया। इस दौरान पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष परवेज आरिफ टीटू डा.मुंशाद अली, डा.अदनान मंसूर आदि समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।