Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाMeat Trader Kidnapped in Honey Trap Rs 2 Lakhs Ransom Demanded

हनी ट्रैप में फंसाकर मीट कारोबारी का अपहरण, दो लाख की फिरौती मांगी

अमरोहा, संवाददाता। हनी ट्रैप में फंसाकर मीट कारोबारी को गजरौला बुलाकर अपहरण कर लिया गया। रिहाई के बदले में अपहरणकर्ताओं ने दो लाख रुपये की फिरौती मां

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 30 Oct 2024 11:46 PM
share Share

हनी ट्रैप में फंसाकर मीट कारोबारी को गजरौला बुलाकर अपहरण कर लिया गया। रिहाई के बदले में अपहरणकर्ताओं ने दो लाख रुपये की फिरौती मांगी। पीड़ित के बेटे के व्हाट्सऐप पर क्यूआर कोड भेज कर पैसे ट्रांसफर करने का दबाव बनाया, देरी करने पर हत्या करने की धमकी भी दी गई। हरकत पर आई पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से लोकेशन ट्रेस कर कारोबारी को बरामद किया। मौके से दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया। आरोपी लोगों को हनी ट्रैप में फंसाने के बाद दुष्कर्म के आरोप में जेल भेजने का डर दिखाकर ब्लैकमेलिंग करता था। आरोप है कि कारोबारी के भी नग्न अवस्था में वीडियो और फोटो खींचे गए थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों का चालान किया है।

घटना नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव याहियापुर से जुड़ी है। गांव निवासी शकील अहमद पेशे से मुर्गा मीट कारोबारी हैं। 27 अक्तूबर को वह घर से अमरोहा के लिए निकले थे। लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे। परेशान परिजनों ने उन्हें रिश्तेदारों व दोस्तों में काफी तलाश किया। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। लिहाजा, आखिर में 28 अक्तूबर को उनकी पत्नी शमीमा खातून ने थाने पहुंचकर पति की गुमशुदगी दर्ज कराई। उसी दौरान उनके बेटे सलीम के मोबाइल पर पिता शकील अहमद के नंबर से एक कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि तुम्हारे पिता का अपहरण कर हमने उन्हें बंधक बना रखा है। अगर उनकी जान की सलामती चाहते हो तो इसके बदले में तुम्हें दो लाख रुपये देने होंगे। ये सुनते ही सलीम के होश उड़ गए। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने व्हाट्सऐप पर क्यूआर कोड भेजकर जल्दी दो लाख रुपये ट्रांसफर करने का दबाव बनाया। देर करने पर जान से मारने की धमकी दी। कारोबारी का अपहरण होने की सूचना मिलते ही पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया। हरकत में आई पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों की घेराबंदी कर ली। गजरौला में एक घर में बंधक बनाकर रखे गए शकील अहमद को सकुशल बरामद किया। मौके से दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शमसुद्दीन व उसकी पत्नी शमा परवीन निवासी गांव नौगावां तगा, साहिल निवासी जोई कोतवाली डिडौली व खुशनवी निवासी गांव ढकिया चमन बताया।

एएसपी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी गिरोह बनाकर वारदात अंजाम देते हैं। महिलाओं के जरिए लोगों को प्रेमजाल में फंसाते हैं। बाद में उनकी नग्न अवस्था में वीडियो-फोटो बनाने के बाद दुष्कर्म में फंसाने का डर दिखाकर ब्लैकमेल करते हैं। मीट कारोबारी शकील अहमद के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। बंधक बनाने से पहले एक युवती के जरिए ही शकील अहमद को गजरौला बुलाया था। एक घर में ले जाकर नग्न अवस्था में वीडियो-फोटो बनाए और बाद में दो लाख रुपये की फिरौती मांगी। कारोबारी शकील अहमद को सकुशल बरामद करते हुए परिजनों के सुपुर्द किया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें