तिगरी गंगा मेला : खचाखच भरे गंगाघाट, रास्तों पर भी श्रद्धालुओं का जमघट
Amroha News - तिगरी गंगा तट पर शनिवार सुबह लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। घाटों पर भीड़ के बीच युवा कई बार स्नान कर मस्ती करते रहे। अनुमान है कि शाम तक आठ लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे। हालांकि, गहरे पानी...
तिगरी गंगा तट पर शनिवार सुबह लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच गंगा घाट खचाखच भरे रहे। गंगा स्नान का सिलसिला दिनभर जारी रहा। युवाओं ने दिन में कई बार स्नान करने के साथ ही गंगा की रेती पर मस्ती भी की। तिगरी गंगा मेले में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार सुबह एक बार फिर से श्रद्धालुओं का रेला तिगरी की ओर उमड़ना शुरू हो गया। शाम तक आठ लाख से अधिक श्रद्धालुओं के तिगरी गंगा में पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके बाद भी ट्रैक्टर-ट्राली, कार व अन्य वाहनों से श्रद्धालु तिगरी की ओर आ रहे हैं। ऐसे में रविवार तक मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की संख्या और भी बढ़ जाएगी। वहीं दूसरी ओर शनिवार सुबह में गंगा घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे के जयघोष संग गंगा स्नान किया। सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही पूजन कर परिवार व समाज में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। युवाओं ने भी दिन में कई बार गंगा में स्नान कर रेत पर जमकर मस्ती की।
इंसेट :
खतरे के निशान से आगे जाकर स्नान कर रहे श्रद्धालु, नहीं रोक रही पुलिस
गजरौला। शनिवार को गंगा घाट पर गहरे पानी में खतरे के निशान से भी आगे कई युवा स्नान करते दिखाई दिए। गंगा घाटों पर तैनात पुलिसकर्मी वहां कहीं दिखाई नहीं दिए, ऐसे में हादसे की संभावना भी बनी रही।
रोशनी से जगमग हुआ मीना बाजार, महिलाएं कर रहीं खरीदारी
गजरौला। गंगा मेले में रात के समय मीना बाजार रोशनी से जगमगाने लगा है। महिलाएं भी खूब खरीदारी कर रही हैं। शनिवार रात महिलाओं की मीना बाजार में भीड़ लगी रही। बावजूद इसके सुरक्षा की दृष्टि से मीना बाजार में पुलिस तैनात नहीं दिखी जबकि महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर हर साल मीना बाजार में महिला कांस्टेबलों की तैनाती की जाती है। इसके साथ ही बाजार में पुरुषों की आवाजाही पर भी रोक लगाई जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।