पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। पूर्णिमा तिथि पर बृजघाट और तिगरी गंगा धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। गंगा स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई। हर-हर गंगे के उद्घ
पूर्णिमा तिथि पर बृजघाट और तिगरी गंगा धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। गंगा स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई। हर-हर गंगे के उद्घोष से गंगातट गूंज उठे। विधि विधान संग पूजन कर परिवार और समाज में सुख-शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना भी की गई। जरूरतमंदों को दान कर पुण्य लाभ कमाया। बुधवार तड़के से ही श्रद्धालु बृजघाट व तिगरी गंगा धाम पहुंचना शुरू हो गए। अमरोहा समेत गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, बिजनौर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर आदि जिलों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने बृजघाट में गंगा स्नान किया। बहुत से श्रद्धालु बुधवार रात ही बृजघाट पहुंच गए, ब्रह्म मुहुर्त में हर-हर गंगे के उद्घोष के साथ गंगा स्नान किया। सूर्य को अर्घ्य देते हुए परिवार व समाज में सुख-शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना की। गंगाघाटों के किनारे धार्मिक अनुष्ठान भी करवाए। पितरों की शांति के लिए विशेष पूजन किया। भंडारों का आयोजन कर जरूरतमंदों को भोजन कराया। तिगरी गंगा तट पर भी गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दोपहर तक श्रद्धालुओं के गंगा स्नान करने का सिलसिला जारी रहा। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की कड़ी चौकसी भी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।