Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsMassive Crowd at Brijghat and Tighri for Pitra Visarjan Amavasya

पितृ विसर्जन अमावस्या : ब्रजघाट और तिगरी तट पर उमड़े श्रद्धालु, लगाई गंगा में डुबकी

Amroha News - गजरौला (अमरोहा), संवाददाता। ब्रजघाट व तिगरी गंगा धाम में पितृ विसर्जन अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हर-हर गंगे के जयघोष संग गंगा में आस्

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 3 Oct 2024 01:48 AM
share Share
Follow Us on

ब्रजघाट व तिगरी गंगा धाम में पितृ विसर्जन अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हर-हर गंगे के जयघोष संग गंगा में आस्था की डुबकी लगाई गई। गंगा किनारे धार्मिक अनुष्ठान कर पितृों की आत्मा शांति की प्रार्थना भी की गई। भारी भीड़ के बीच पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर रहा। बुधवार तड़के ब्रह्म मुहुर्त से ही श्रद्धालुओं का गंगा स्नान के लिए ब्रजघाट व तिगरी गंगा तट पर पहुंचना शुरू हो गया। हर-हर गंगे के जयघोष संग श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। अनुमान के मुताबिक पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दिनभर में यहां गंगा स्नान किया। बृजघाट गंगा तट पर मंगलवार देर रात से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। उत्साहित श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहुर्त में गंगा स्नान कर पितृों की आत्मा शांति की प्रार्थना की। अमरोहा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसपास जिलों के साथ ही हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान आदि राज्यों से भी श्रद्धालु यहां पहुंचे। गंगा स्नान कर सूर्यदेव को अर्घ्य देकर विधि-विधान संग पूजा-अर्चना की गई। मंदिरों में पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने जरूरतमंदों को दान भी किया। बहुत से श्रद्धालुओं ने भंडारों का आयोजन किया। बृजघाट व तिगरी धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच हर तरफ मेले सा माहौल रहा। शाम तक श्रद्धालुओं के गंगा स्नान करने का सिलसिला जारी रहा। गंगा स्नान के बाद घाटों के किनारे लगी दुकानों पर श्रद्धालुओं ने बच्चों के लिए खिलौने आदि की खरीदारी करने के साथ ही चाट-पकौड़ी का लुत्फ भी उठाया। वहीं भारी भीड़ के उमड़ने की संभावना के मद्देनजर अलर्ट मोड पर रहे पुलिस-प्रशासन ने गंगा तटों पर सुरक्षा को कड़े इंतजाम किए। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें