Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsMassive Camps Set Up for Shiva Devotees Returning from Haridwar Ahead of Mahashivratri

शिव भक्तों के जत्थे लौटने शुरू, शिविरों में बढ़ी रौनक

Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। महाशिवरात्रि पर हरिद्वार से जल लेकर आ रहे शिव भक्तों के लिए खाने-पीने व विश्राम आदि के लिए शिविर लग गए हैं। सबसे अधिक शिविर गजरौला

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 24 Feb 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
शिव भक्तों के जत्थे लौटने शुरू, शिविरों में बढ़ी रौनक

महाशिवरात्रि पर हरिद्वार से जल लेकर आ रहे शिव भक्तों के लिए खाने-पीने व विश्राम आदि के लिए शिविर लग गए हैं। सबसे अधिक शिविर गजरौला मार्ग पर लगाए गए हैं। महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को है। इसी दिन शिवालयों पर जलाभिषेक होगा। जिसके मद्देनजर शिव भक्त हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौटने लगे हैं। शिव भक्तों के विश्राम व खाने पीने के लिए नगर के पुराने बिजलीघर के नजदीक, दीपपुर गेट, मनोटा व सिहाली जागीर समेत आंबेडकर पार्क, पुरानी तहसील व रहरा अड्डा आदि पर जगह-जगह शिविर लगाए गए हैं। रविवार से शिविरों में रौनक आने लगी है। कई शिविरों में भोले के भक्तों पर कलाकार नृत्य कर रहे हैं। शिवभक्त भी खासी तादाद में शिविरों में ठहरने शुरू हो गए हैं। उधर, पुलिस- प्रशासन की ओर से शिविरों पर सुरक्षा आदि मानकों को परखा जा रहा है। दोपहर बाद ब्लाक के सामने गुड़-गल्ला व्यापार मंडल द्वारा शिव भक्तों की सेवा के लिए भंडारा व शिविर का विधि-विधान संग शुभारंभ कर दिया गया। पंडित महेश शर्मा के द्वारा मंत्र उच्चारण कर पूजन कराया गया। इस मौके पर सीओ दीप कुमार पंत, सेवादार अंकुर अग्रवाल, नरेश चौहान, गजपाल चौहान, वैभव अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, हरजीत चावला, सुनील अग्रवाल, शोभित गर्ग, आकाश अग्रवाल व मुकेश मित्तल आदि व्यापारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें