सामूहिक विवाह समारोह : आज 200 बेटियों के हाथ होंगे पीले
Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज मिनी स्टेडियम में होने वाले समारोह आयोजन में 200 बेटियों की शादी कराई जाएगी। जिले के प्रभ
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज मिनी स्टेडियम में होने वाले समारोह आयोजन में 200 बेटियों की शादी कराई जाएगी। जिले के प्रभारी मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही पुलिस-प्रशासनिक अफसर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में दो चरण में ब्लाकवार सामूहिक विवाह समारोह का आयोजित प्रस्तावित है। पहले चरण में 16 से 26 जनवरी के बीच अलग-अलग तिथियों में आयोजन होगा। 16 जनवरी को ब्लॉक अमरोहा, नगर पालिका अमरोहा व नौगावां सादात नगर पंचायत के पात्र जोड़ों का विवाह संपन्न होगा। बाकी पांच ब्लाकों में 15 जनवरी तक जितने ऑनलाइन आवेदन मिलेंगे। उनकी जांच के बाद योजना का लाभ मिलेगा। गुरुवार को मिनी स्टेडियम में हाने वाले आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री डा.केपी मलिक के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि व पुलिस-प्रशासनिक अफसर शामिल रहेंगे। सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा के मुताबिक समारोह की तैयारियां पूरी की गई हैं। 19 जनवरी को ब्लॉक जोया व नगर पंचायत जोया, 21 जनवरी को ब्लॉक मंडी धनौरा व नगर पालिका मंडी धनौरा एवं बछरायूं, 23 जनवरी को ब्लॉक गजरौला व नगर पालिका गजरौला, 25 जनवरी को ब्लॉक हसनपुर, नगर पालिका हसनपुर एवं नगर उझारी व सैदनगली, 27 जनवरी को ब्लॉक गंगेश्वरी में विवाह समारोह होगा। 15 जनवरी से 28 फरवरी तक जो जोड़े आवेदन करेंगे, पात्र होने पर उनको मार्च माह के पहले सप्ताह में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा, जिसकी तिथि बाद में घोषित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।