शिक्षक महासंघ समेत कई संगठनों ने किया मतगणना कार्य के बहिष्कार का ऐलान
शिक्षक महासंघ, शिक्षक कर्मचारी-अधिकारी-पेंशनर्स अधिकार मंच, राज्य संयुक्त कर्मचारी परिषद के सभी घटकों ने पंचायत चुनाव के मतगणना कार्य का बहिष्कार...
शिक्षक महासंघ, शिक्षक कर्मचारी-अधिकारी-पेंशनर्स अधिकार मंच, राज्य संयुक्त कर्मचारी परिषद के सभी घटकों ने पंचायत चुनाव के मतगणना कार्य का बहिष्कार किया है। कोरोना के बढ़ते कहर के बावजूद मतगणना पर रोक नहीं लगाए जाने को लेकर प्रदेश सरकार की आलोचना की है। प्रशासन की मुश्किल बढ़ गई है।
मतगणना का बहिष्कार करने वाले संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि जान है तो जहान है, इसीलिए हमें कार्य बहिष्कार के निर्णय अनुसार मतगणना डयूटी पर नहीं जाना है। पूर्ण आशा है हम जीवन जीने के अधिकार को सुरक्षित रखने व बीमारी को ओर न फैलने देने को दृष्टिगत रखते हुए कार्य बहिष्कार को पूर्ण सफल बनाएंगें। जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह, सयोजक ज्ञानेंद्र कुमार त्यागी, डा.जीपी सिंह, सह संयोजक मुकेश चौधरी, योगेंद्र सिंह, अतुल कुमार शर्मा, संरक्षक शिवेंद्र कुमार चिकारा, अनूप सिंह पैसल, अध्यक्ष इमरान खान पाशा, डा.आकिल रजा, जितेंद्र यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह चौहान, डा.पृथ्वी सिंह, आफताब, डा.मुकेश पवार, मतीन अहमद, डा.नेपाल सिंह, राजवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, रामवीर सिंह, योगेश चौधरी, होमपाल सिंह, विपिन चौहान, जितेंद्र सिंह, नीरज चौहान, रेखा रानी, निगहत परवीन, मीनाक्षी ठाकुर, हीरा सिंह, प्रदीप भाटी, इरशाद अली, विवेक चौधरी, जितेंद्र कटारिया आदि कर्मचारियों ने मतगणना कार्य का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।