Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsManipulation strategy started for the post of block chief

ब्लाक प्रमुख पद के लिए जोड़-तोड़ की रणनीति शुरू

Amroha News - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार निर्दलीय प्रत्याशी बाजी मार गए तो सपा,बसपा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वहीं भाजपा के लिए इस चुनाव के नतीजे...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 6 May 2021 11:40 PM
share Share
Follow Us on
ब्लाक प्रमुख पद के लिए जोड़-तोड़ की रणनीति शुरू

मंडी धनौरा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार निर्दलीय प्रत्याशी बाजी मार गए तो सपा,बसपा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वहीं भाजपा के लिए इस चुनाव के नतीजे कुछ चिंताजनक रहे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के परिणाम आने के बाद ब्लाक प्रमुख के कई चेहरे जल्द उभर कर सामने आएंगे। इससे लिए उन्होंने पहले ही क्षेत्र पंचायत चुनाव में विजयी हुए उम्मीदवारों को शुभकामनाए और बधाई देनी शुरु कर दी है। ताकि चुनाव के समय में उनकी वोट प्राप्त की जा सकें। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र पंचायत चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद कुछ लोग विजेता प्रत्याशियों की जानकारी करके फोन के माध्यम से बधाई संदेश देने का काम कर रहे थे। ताकि उनसे प्रभावित हो सकें। इसके अलावा क्षेत्र पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए रुपरेखा तैयार करनी शुरु कर दी है। हालांकि अभी ब्लाक प्रमुख पद और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन संभावित प्रत्याशी पहले ही कोई कमी छोड़ना नहीं चाहते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें