शव लेकर कोतवाली पहुंचे परिजन, हंगामा
Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। आकाश के शव को महाराष्ट्र से लेकर परिजन रविवार दोपहर कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली के सामने शव रखकर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किय

आकाश के शव को महाराष्ट्र से लेकर परिजन रविवार दोपहर कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली के सामने शव रखकर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। आरोप लगाया कि ठेकेदार ने उनके बेटे की हत्या की है। यहां ड्यूटी पर मौजूद दिवस अधिकारी ने घटना को महाराष्ट्र के पुणे की बताते हुए वहां की पुलिस से संपर्क करने का सुझाव दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर गांव रना हो गए। रविवार को कोतवाली पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के गांव ओसामाफी निवासी शिवअवतार का 20 वर्षीय बेटा आकाश शर्मा महाराष्ट्र के मुंबई में ठेकेदार के साथ बिजली का काम करने के लिए घर से गया था। एक व्यक्ति के द्वारा शुक्रवार को काम करते समय करंट लगने से आकाश की मौत की बात कही गई। मौके पर जाकर देखा तो आकाश की मौत हो चुकी थी। परिजनों का दावा है कि उन्होंने मौके पर पता किया तो सामने आया कि आकाश की हत्या की गई है। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को परिजन एंबुलेंस से शव लेकर कोतवाली पहुंच गए। कहा कि ठेकेदार ने आकाश की हत्या की है। दरोगा मीनाक्षी गुप्ता ने समझाया कि मामला महाराष्ट्र से संबंधित हैं और शव का पोस्टमार्टम भी वहीं हुआ है, इसलिए वहां की पुलिस ही कार्रवाई करेगी। स्थानीय पुलिस का मामले से कोई लेना देना नहीं है। इसके बाद परिजन शव लेकर गांव चले गए। शव का अंतिम संस्कार किया गया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आकाश दो बहनों का इकलौता भाई था। कोतवाली पहुंचने वालों में अनूप सिंह, सुखवीर सिंह, हितेश शर्मा, जगदीश शर्मा, ओमपाल सिंह, लाखन सिंह, महेश कुमार, विनोद शर्मा, सचिन शर्मा, कपिल कुमार, अजय सिंह, सतपाल व रामरतन सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।