हसनपुर टैक्स बार चुनाव में नमन अध्यक्ष, श्याम कुमार सचिव बने
Amroha News - स्थानीय टैक्स बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित हो गई है। पदाधिकारियों में नमन कुमार जैन (अध्यक्ष), भुवनेश कुमार (उपाध्यक्ष), श्याम कुमार (सचिव), मनोज कुमार (कोषाध्यक्ष), और अन्य शामिल...
स्थानीय टैक्स बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित हो गई। निर्वाचित पदाधिकारियों का अधिवक्ताओं ने स्वागत किया। विजयी प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। अध्यक्ष पद पर मंडी धनौरा निवासी नमन कुमार जैन, उपाध्यक्ष पद पर नगर निवासी भुवनेश कुमार, सचिव पद पर श्याम कुमार, कोषाध्यक्ष पद के लिए मनोज कुमार, सहसचिव पद के लिए गजरौला निवासी मनोज कुमार व मीडिया प्रभारी पद पर रतन सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए। गौरतलब है कि बीते कई दिन से बार चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी। सभी पदों पर एक-एक नामांकन होने की वजह से निर्विरोध निर्वाचन तय हो सका। अधिवक्ता रजनीश अग्रवाल ने विजयी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इसके बाद निर्वाचित कार्यकारिणी ने दीपक कुमार अग्रवाल को उपाध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया। इस दौरान मुदित गोयल, कपिल अग्रवाल, उवैस, विश्वेंद्र, शशांक, सिद्धांत जैन, रिशभ रस्तोगी, आदेश कुमार, मयंक अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, पूनम वर्मा, राजेश गोयल, जगदीप सिंह व चुनाव समिति के सदस्य रजनीश अग्रवाल, महेंद्र सिंह एवं राजकुमार रस्तोगी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।