Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsLocal Councillors Attempt Water Samadhi Over Corruption Investigation Demands in Gajraula

जल समाधि लेने जा रहे सभासद व उनके पति को पुलिस ने रोका, थाने में बैठाया

Amroha News - गजरौला में स्थानीय नगर पालिका सभासदों ने मांगें पूरी न होने पर जल समाधि लेने की चेतावनी दी थी। शनिवार को जब वे तिगरी गंगा की ओर बढ़ रहे थे, तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। सभासद भ्रष्टाचार की निष्पक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 15 Feb 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
जल समाधि लेने जा रहे सभासद व उनके पति को पुलिस ने रोका, थाने में बैठाया

गजरौला। मांग पूरी नहीं होने पर जल समाधि लेने तिगरी जा रहे स्थानीय नगर पालिका सभासदों को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया। सभासदों को थाने में बैठाया गया। कुल आठ सभासदों में चार महिला सभासद भी शामिल रहीं। एसडीएम ने वार्ता की लेकिन सभासद अपनी मांगों पर अड़े रहे। देर रात तक सभासदों को थाने में ही बैठाकर रखा गया। गौरतलब है कि आठ नगर पालिका सभासद नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच करवाने के साथ ही एक लिपिक का तबादला करवाने की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी नहीं होने पर सभासदों ने 15 फरवरी को जल समाधि लेने की चेतावनी दी थी। इसे लेकर जिला प्रशासन के साथ ही मुख्यमंत्री स्तर पर भी मांग पत्र भेजा था। वहीं मांग पूरी नहीं होने पर शनिवार सुबह सभासद जमा होकर जल समाधि लेने तिगरी गंगा की ओर जा रहे थे। जानकारी पर हरकत में आई थाना पुलिस ने घेराबंदी कर सभी सभासदों को थाने के सामने ही रोक लिया। इस दौरान पुलिस की सभासदों से नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने सभासदों को थाने में ही बैठा लिया। थाने पहुंचीं एसडीएम ने सभासदों से बात की लेकिन वह अपनी मांगों पर अड़े रहे। उनका कहना था कि लिपिक का स्थानांतरण होने के साथ ही नगर पालिका की चल रही सभी जांच भी निष्पक्ष होनी चाहिए। उन्होंने मोहल्ला भानपुर खालसा में इंटरलाकिंग पर मिट्टी का भराव डालने के नाम पर सवा दो लाख रुपये पालिका के खाते से निकालने की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग भी की। इस दौरान पुष्पा चौधरी दिले, सुमन शर्मा, मनु शर्मा, विनीता अग्रवाल, अरविंद यादव, राजपाल सिंह, कपिल सिंह, सभासद पति देवेश शर्मा, अशोक कुमार दिले आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें