सकरी सड़क पर बिजली पोल से हादसे का खतरा
Amroha News - गजरौला। शहर के विजयनगर में जाने वाली संकरी सड़क पर उच्चशक्ति बिजली की लाइन के खंभे खड़े हैं। जिससे आए दिन हादसा होने का खतरा बना रहता है। कई बार यहां...
गजरौला। शहर के विजयनगर में जाने वाली संकरी सड़क पर उच्चशक्ति बिजली की लाइन के खंभे खड़े हैं। जिससे आए दिन हादसा होने का खतरा बना रहता है। कई बार यहां फाल्ट भी हो चुका है। आमजन के लोगों की माने तो इसकी शिकायत बिजली विभाग से कर चुके हैं लेकिन अभी तक लाइन शिफ्ट नहीं की गई है। अधिकारी भी इसे लेकर गंभीर नहीं हैं।
बिजली विभाग की लापरवाही के कारण शहर में कई ऐसे स्थान हैं, जहां हादसा होने का खतरा बना हुआ है। भानपुर मार्ग पर बिजली के खंभे सड़क पर खड़े हैं। जिसके कारण रात में हादसा होने की संभावना बनी रहती है। रात में खंभों से टकराकर कई बाइक सवार तो घायल भी हो चुके हैं। इसके अलावा मंडी समिति मार्ग बिजली के नीचे लटके जर्जर तारों से भी हादसा होने की संभावना रहती है। सुल्तानगर में तो लकड़ी की बल्लियों पर लोगों ने बिजली के तार खींच रखे हैं। ऐसे में आए दिन फाल्ट होता रहता है। इतना ही नहीं बस्ती मार्ग के अलावा, अल्लीपुर भूड़, मायापुरी आदि मोहल्लों में भी बिजली के जर्जर तार नीचे लटके हैं। कई खंभों पर बिजली का करंट तक उतरता है। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन अभी तक भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। जेई साहब सिंह ने बताया कि सामान की डिमांड भेजी गई है। सामान मिलने पर बिजली संबंधी सभी समस्याओं से निजात मिल जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।