जीवन ने पशु-पक्षियों की सेवा को बनाया जीवन का लक्ष्य
Amroha News - कस्बा निवासी व्यापारी जीवन जैन ने पशु-पक्षियों की सेवा को अपने जीवन का लक्ष्य बनाया है। रोजाना पैदल व बाइक से शहर की गलियों में घूमकर वह...
मंडी धनौरा। संवाददाता
कस्बा निवासी व्यापारी जीवन जैन ने पशु-पक्षियों की सेवा को अपने जीवन का लक्ष्य बनाया है। रोजाना पैदल व बाइक से शहर की गलियों में घूमकर वह पशु-पक्षियों को फल, सब्जी आदि खिलाते हैं।
पशु-पक्षी भी जीवन की आहट को अब पहचानने लगे हैं। उनके आते ही सभी को भोजन मिलने की आस जग जाती है। बीते साल लॉकडाउन के दौरान भी जीवन अपने सेवा के इस जज्बे को कायम रखा था, जो अभी भी लगातार जारी है। जीवन कहते हैं कि हर इंसान को इस ओर अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए। कोरोना काल में पशु-पक्षियों की सुरक्षा को सभी की जिम्मेदारी बताया। सभी से अपने अपने घर के बाहर बर्तन में पानी व भोजन रखने के साथ ही आसपास से गुजरने वाले पशु-पक्षियों को भोजन कराने की अपील उन्होंने की है। फिलहाल जीवन की इस पहल को हर कोई सराह रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।