Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsLeopard Spotted in Didoli Area Sparks Fear Among Locals

गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों को दिखा तेंदुआ, वीडियो वायरल

Amroha News - डिडौली क्षेत्र में पुलिस कर्मियों ने एक खाली खेत में तेंदुआ देखा। तेंदुए का वीडियो बनाकर वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम रात में मौके पर पहुंची, लेकिन तेंदुआ वहां से जा चुका था। अब वन अफसरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 26 Dec 2024 01:00 AM
share Share
Follow Us on

डिडौली क्षेत्र में मंगलवार रात गश्त पर निकले पुलिस कर्मियों को एक खाली खेत में तेंदुआ बैठा दिखा। कार सवार पुलिस कर्मियों ने तेंदुए का वीडियो बना लिया। दिन निकलते ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वन विभाग को जंगल में तेंदुए की मौजूदगी की सूचना दी गई है हालांकि पुलिस की सूचना पर रात में भी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी लेकिन तब तक तेंदुआ वहां से जा चुका था। फिलहाल वन अफसरों ने जंगल में पिंजरा लगाने की कवायद शुरू की है। वहीं तेंदुए के दिखने के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है। मंगलवार रात डिडौली कोतवाली में तैनात हल्के के सिपाही गांव सहसपुर अलीनगर व बुढ़नपुर के रास्ते पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान बुढ़नपुर से निकलते ही जैसे ही वह सहसपुर अलीनगर मार्ग पर पहुंचे तो वहां सड़क किनारे खाली पड़े एक खेत में तेंदुआ बैठा हुआ दिखा। पुलिस कर्मी गाड़ी में सवार थे लिहाजा उन्होंने अंदर से खेत में बैठे तेंदुए का वीडियो बना लिया। साथ ही तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। हालांकि जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक तेंदुए वहां से जा चुका था। वन अफसरों ने आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों को फिलहाल सतर्कता बरतने की हिदायत दी है। साथ ही खेतीबाड़ी का काम करने के लिए खेतों में समूह बनाकर जाने की बात कही है। डीएफओ एसपी सिंह ने बताया कि रात में जहां तेंदुए दिखाई दिया है, वहां वन विभाग की टीम को भेजा गया था। तेंदुए को पकड़ने के लिए वहां पिंजरा भी लगवाया जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ जंगल में तेंदुए को देखे जाने के बाद से लोगों में दहशत का माहौल बना है। ग्रामीणों ने महिलाओं और बच्चों के अकेले खेतों की ओर जाने पर रोक लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें