नौगावां सादात रोड पर बाइक सवार युवकों के सामने से गुजरा तेंदुआ
Amroha News - शहर के नजदीक ग्रामीण क्षेत्र में तेंदुए के विचरण से लोग डरे हुए हैं। शुक्रवार रात, बाइक सवार युवकों ने नौगावां सादात बस्ती में तेंदुए को सड़क पार करते देखा। तेंदुआ करीब 30 सेकेंड तक सड़क पर रुका रहा...

शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र में लगातार विचरण कर रहे तेंदुए से आबादी के बीच बना खौफ खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। अब तेंदुए को नौगावां सादात रोड पर घनी आबादी में देखने का दावा किया गया है। शुक्रवार रात नौगावां सादात बस्ती से शहर लौटते समय रास्ता पार कर रहे तेंदुए को देख बाइक सवार युवकों के होश उड़ गए। हैडलाइट की रोशनी पड़ने पर करीब 30 सेकेंड सड़क के बीचोबीच रुका तेंदुआ जंगल की ओर चला गया। जानकारी पर स्थानीय लोगों ने वन अफसरों को सूचना दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लकड़ा (इकरार नगर) निवासी कुमैल व फरीद करीबी दोस्त हैं। दोनों का पार्टनरशिप में शादी कार्यक्रमों में काउंटर लगाने का कारोबार हैं। शुक्रवार रात करीब 12 बजे दोनों बाइक पर सवार होकर नौगावां सादात बस्ती से शहर वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि जब उनकी बाइक गांव मखदूमपुर से गुजर रही थी तो कुछ ही दूरी पर एक जानवर सड़क पार कर रहा था। शुरुआत में दोनों ने उसे जंगली कुत्ता समझकर ध्यान नहीं दिया लेकिन जब बाइक की हैडलाइट की रोशनी पड़ी तो सामने से गुजर रहा जानवर तेंदुआ निकला। जिसे सामने देख दोनों के होश उड़ गए, फौरन ही ब्रेक लगाकर उन्होंने बाइक सड़क किनारे रोक ली। करीब 30 सेकेंड तक सड़क पर रुककर दोनों तरफ देखने वाला तेंदुआ फिर जंगल की ओर चला गया। कुमैल और फरीद ने आगे निकलकर गांव के रास्ते पर खड़े मिले दो-तीन किसानों को जंगल में तेंदुए की मौजूदगी की जानकारी दी। इसके बाद गांव में दहशत मच गई। शनिवार को दिन निकलते ही लोगों ने वन अफसरों को सूचना दे दी। वहीं, जंगल में तेंदुए के होने का खतरा भांपते हुए नौगावां सादात क्षेत्र के कुछ गांवों में महिलाओं एवं बच्चों के खेतों की ओर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।