Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाLeopard Sighted in Badshahpur Villagers in Panic Forest Department Assures Trapping

तेंदुए के दिखने के बाद से दहशत, बादशाहपुर के जंगल में लगेगा पिंजरा

अमरोहा, संवाददाता। नौगावां सादात क्षेत्र में मंगलवार शाम बादशाहपुर इंटर कालेज के मैदान में घूमते हुए तेंदुए की वीडियो वायरल होने के बाद आस-पास गांवों

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 26 Sep 2024 01:44 AM
share Share

नौगावां सादात क्षेत्र में मंगलवार शाम बादशाहपुर इंटर कालेज के मैदान में घूमते हुए तेंदुए की वीडियो वायरल होने के बाद आस-पास गांवों में दहशत का माहौल बना है। कई गांवों में महिलाओं और बच्चों को खेतों में अकेले भेजने पर पाबंदी लगा दी गई है। ग्रामीण झुंड बनाकर खेतों में जरूरी काम कर रहे हैं। वहीं बुधवार को वन विभाग की टीम ने भी मौके पर जांच-पड़ताल की। ग्रामीणों को जल्दी ही पिंजरा लगाने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि मंगलवार शाम नौगावां सादात क्षेत्र के गांव बादशाहपुर में श्रीराम इंटर कालेज के मैदान में तेंदुआ दिखाई दिया था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे कार सवार युवकों ने तेंदुए का वीडियो बना लिया था। तेंदुआ लंगड़ाकर चल रहा था, संभवत उसके पैर में चोट लगी थी। कच्चे रास्ते पर जाते वक्त एक बार पलटकर देखने के बाद तेंदुआ जंगल की ओर चला गया। युवकों ने तेंदुए से जुड़ी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया था। वहीं, कालेज के मैदान में तेंदुए के दिखाई देने के बाद से आस-पास गांवों के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है। सूचना पर बुधवार को वन विभाग की टीम ने बादशाहपुर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। शिक्षकों से मिलने के बाद वन अफसरों ने कालेज के संचालन के समय भी सतर्कता बरतने का सुझाव दिया। डीएफओ एसपी सिंह के मुताबिक ग्रामीणों को गांव के जंगल में तेंदुए की धरपकड़ के लिए जल्द ही पिंजरा लगवाए जाने का आश्वासन दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें