बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्मी और तानिया ने जीता गोल्ड मेडल
Amroha News - जेएस हिन्दू पीजी कॉलेज की छात्रा लक्ष्मी ने बैडमिंटन में एकल और युगल प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीते। तानिया ने युगल में जिला स्तर पर गोल्ड मेडल जीता। प्राचार्य ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया और...
जेएस हिन्दू पीजी कॉलेज के बीए थर्ड सेमेस्टर की बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्मी ने एकल व युगल प्रतिस्पर्धा में दो गोल्ड मेडल जीते। वहीं छात्रा तानिया ने युगल प्रतिस्पर्धा में जिला स्तर पर गोल्ड मेडल जीता। प्राचार्य प्रो.वीर वीरेंद्र सिंह ने दोनों खिलाड़ियों का स्वागत कर सम्मानित किया। खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए प्रांतीय स्तर पर उपलब्धि हासिल करने के लिए सुविधा और मदद करने का आश्वासन दिया। दोनों छात्राओं ने खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को संकल्पित कर अधिक परिश्रम करने का भरोसा दिया। इस दौरान डा.हरेंद्र कुमार, डा.नवनीत विश्नोई, डा.मोहित शर्मा, डा.मनोज कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।