हड़ताल पर रहे अधिवक्ता
अमरोहा। गाजियाबाद की घटना को लेकर गुरुवार को भी जिला सत्र न्यायालय में अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। न्यायिक कार्यों से दूरी बनाए रखी। मुकदमों में पैरवी नही
गाजियाबाद की घटना को लेकर गुरुवार को भी जिला सत्र न्यायालय में अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। न्यायिक कार्यों से दूरी बनाए रखी। मुकदमों में पैरवी नहीं होने से वादकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन भी किया। मांगे पूरी नहीं होने तक गाजियाबाद बार एसोसिएशन के समर्थन में आंदोलन जारी रखने की बात कही। बार अध्यक्ष संजय शर्मा व सचिव नरेंद्र पोसवाल ने कचहरी में घूमकर अधिवक्ताओं से संपर्क किया। दोनों ने ही हड़ताल को लेकर साथियों से एकजुट रहने का आह्वान किया। कहा कि गाजियाबाद जिला जज की कोर्ट में 29 अक्तूबर को वकीलों पर किए गए लाठीचार्ज की घटना निंदनीय है। इसका पुरजोर विरोध जारी रखा जाएगा। जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक न्यायिक कार्यों का पूर्ण रूप से बहिष्कार रहेगा। वहीं, लगातार हड़ताल जारी रहने से वादकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जेल में बंद कैदियों की जमानत याचिका पर भी सुनवाई नहीं हो सकी। अदालतों में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान शैलेंद्र कुमार शर्मा, अशोक कपूर, धर्मपाल सिंह, कृपाल सिंह, सलीम खान, चैनसुख गोले, संजीव कुमार, अमन कुमार त्यागी, मोहम्मद आरिफ, विशाल कुमार शमी, कपिल कुमार चिकारा, सतेद्र चौहान, नवनीत गोला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।