Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsLaunch of Kundaliya Neeti-Shatak by Dr Madhu Chaturvedi at Poetic Gathering

पुस्तक के विमोचन कवियों ने पढ़ी रचनाएं

Amroha News - गजरौला, संवाददाता। 'मधुरम' संस्था की अध्यक्ष डा.मधु चतुर्वेदी की नवीनतम कृति 'कुण्डलिया नीति-शतक का लोकार्पण एक काव्य गोष्ठी का आयोजन हाइवे स्थित एक

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 24 Feb 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
पुस्तक के विमोचन कवियों ने पढ़ी रचनाएं

मधुरम' संस्था की अध्यक्ष डा.मधु चतुर्वेदी की नवीनतम कृति 'कुण्डलिया नीति-शतक का लोकार्पण एक काव्य गोष्ठी का आयोजन हाइवे स्थित एक रेस्टोरेंट में किया गया। गोष्ठी में देश के ख्यातिप्राप्त रचनाकारों के साथ साथ स्थानीय कवियों ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मिर्जापुर से आए मुख्य अतिथि देवेन्द्र देव 'मिर्जापुरी', विशिष्ट अतिथि डा. राजेश सारस्वत व डा. मधु चतुर्वेदी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। मुख्य अतिथि ने महाकवयित्री डा. मधु चतुर्वेदी द्वारा की जा रही साहित्य सेवा की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कहा कि आज मधु चतुर्वेदी का नाम साहित्य क्षितिज पर सुनहरे अक्षरों से अलंकृत है। उन्होंने अपने साहित्य के माध्यम से गजरौला की पहचान भारत के साथ साथ विदेशों में भी बढ़ाई है। उन्होंने अपने मार्गदर्शन में अनेकों प्रतिभाओं को मार्गदर्शन व मंच प्रदान करके आगे बढ़ाने का कार्य किया है। गोष्ठी में मुख्य अतिथि देवेन्द्र देव मिर्जापुरी ने अपनी पंक्तियां पढ़ते हुए कहा कि 'हे नारी। तुम कोमलता की पराकाष्ठा हो जग में, किंतु नहीं हिमगिरि से कमतर हो अपन जीवन मग में। 'कवि मुत्युन्जय साधक ने कहा कि, 'है दिल की बात तुझसे मगर खोल रहा हूं, मैं चुप्पियों में आज बहुत बोल रहा हूं। संस्था के महासचिव डा. चंतन आनंद ने पढ़ा कि 'चार शायर मिल गए तो शायरी होनी ही थी। इन अंधेरों में फिर से रोशनी होनी ही थी। 'शशि त्यागी ने कहा कि, 'अब कहीं खेल तमाशं नजर नहीं आते, अब जमीं पर सितारे नजर नहीं आते।' डा. अंजु सुमन साधना ने कहा कि, 'प्यासे पंछी मारते, रहतं अनगिन चोंच, पानी पर पड़ती नहीं, फिर भी एक खरोंच '। सफर अमरोहवी ने कहा कि, 'अगर पत्थर नहीं तो आग फिर हम, रगड़‌कर एड़ि‌यां पैदा करेंगे। कार्यक्रम में डा. राजेश सारस्वत, डा. यतीन्द्र कटारिया, चेतन रामकिशन 'देव', रेखा रानी, इंदु रानी, मधुमदन चतुर्वेदी, अजय आदि रचनाकारों ने अपनी रचनाएं पढ़ी। इस अवसर पर कमल अग्रवाल, सम्राट अग्रवाल, डा.मंजू सिंह, आयुषी, तनुजा, नीतू आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें