Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाLand Grab Conflict Erupts After Ganga Floodwaters Recede

बाढ़ के बाद गंगा की छोड़ी भूमि पर कब्जा करने पहुंचे दो गुट

मंडी धनौरा, संवाददाता। गंगा से बाढ़ का पानी उतरने के बाद खाली हुई भूमि पर कब्जे को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए। सूचना पर पुलिस-प्रशासनिक टीम मौके पर

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 23 Nov 2024 12:22 AM
share Share

गंगा से बाढ़ का पानी उतरने के बाद खाली हुई भूमि पर कब्जे को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए। सूचना पर पुलिस-प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी फरार हो गए। गौरतलब है कि गंगा खादर क्षेत्र के गांव रसूलपुर भांवर के पास गंगा नदी बह रही है। हर साल गंगा की धार बदलती है। ऐसे में गंगा नदी कई सौ बीघा भूमि हर वर्ष यहां खाली छोड़ देती है। इसके बाद इस खाली भूमि पर अवैध रूप से खेती करने का काम शुरू होता है। आसपास गांवों के लोग यहां छोड़ी गई जमीन पर कब्जा करने पहुंच जाते हैं। जुताई कर बैखौफ खेती की जाती है। बीते दिनों गंगा ने एक बार फिर अपनी धार बदली है। बताया जा रहा है कि करीब 400 बीघा भूमि यहां खाली हो गई है। आरोप है कि गुरुवार को गांव रसूलपुर भांवर व देवीपुरा के ग्रामीणों के दो गुट ट्रैक्टर ट्राली लेकर इस भूमि पर कब्जा करने के लिए पहुंच गए। इसी दौरान सूचना पर पुलिस-प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। वहीं इस बाबत पूर्व में ही जानकारी हो जाने के चलते आरोपी दोनों पक्षों के लोग मौके से फरार हो गए। इस बाबत एसएसआई संदीप कुमार ने ऐसी किसी घटना की जानकारी से इनकार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें