बाढ़ के बाद गंगा की छोड़ी भूमि पर कब्जा करने पहुंचे दो गुट
मंडी धनौरा, संवाददाता। गंगा से बाढ़ का पानी उतरने के बाद खाली हुई भूमि पर कब्जे को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए। सूचना पर पुलिस-प्रशासनिक टीम मौके पर
गंगा से बाढ़ का पानी उतरने के बाद खाली हुई भूमि पर कब्जे को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए। सूचना पर पुलिस-प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी फरार हो गए। गौरतलब है कि गंगा खादर क्षेत्र के गांव रसूलपुर भांवर के पास गंगा नदी बह रही है। हर साल गंगा की धार बदलती है। ऐसे में गंगा नदी कई सौ बीघा भूमि हर वर्ष यहां खाली छोड़ देती है। इसके बाद इस खाली भूमि पर अवैध रूप से खेती करने का काम शुरू होता है। आसपास गांवों के लोग यहां छोड़ी गई जमीन पर कब्जा करने पहुंच जाते हैं। जुताई कर बैखौफ खेती की जाती है। बीते दिनों गंगा ने एक बार फिर अपनी धार बदली है। बताया जा रहा है कि करीब 400 बीघा भूमि यहां खाली हो गई है। आरोप है कि गुरुवार को गांव रसूलपुर भांवर व देवीपुरा के ग्रामीणों के दो गुट ट्रैक्टर ट्राली लेकर इस भूमि पर कब्जा करने के लिए पहुंच गए। इसी दौरान सूचना पर पुलिस-प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। वहीं इस बाबत पूर्व में ही जानकारी हो जाने के चलते आरोपी दोनों पक्षों के लोग मौके से फरार हो गए। इस बाबत एसएसआई संदीप कुमार ने ऐसी किसी घटना की जानकारी से इनकार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।