मजदूर पर हमला करने में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर
Amroha News - अमरोहा। ठेला लगाकर परिवार की आजिविका चलाने वाले मजदूर के साथ मारपीट कर दी गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्
ठेला लगाकर परिवार की आजिविका चलाने वाले मजदूर के साथ मारपीट कर दी गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला इस्लामनगर निवासी रशीद ठेला लगाकर परिवार का पालन पोषण करता है। आरोप है बीती तीन अक्तूबर की सुबह रशीद ठेला लेकर गली से गुजर रहा था तभी मोहल्ले के निवासी जावेद ने अपने परिवार के हसीन, शबनम, अमन व हाशिम के साथ मिलकर उसे रास्ते में घेर लिया और मारपीट की। आरोपियों ने पुलिस में अपनी अच्छी जान-पहचान होने का हवाला देते हुए शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। शोर सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लाठी-डंडे से हमला करने वाले आरोपियों ने पथराव शुरू कर दिया। घटना में रशीद व उसकी बेटी घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल बिगड़ते हालात को संभाला। मामले में एसपी के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने जावेद, हसीन, शबनम, अमन, हाशिम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।