Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाKikar forests being set on fire for wood in Adampur and Rahra

आदमपुर और रहरा में लकड़ियों के लिए कीकर के वनों को किया जा रहा आग के हवाले

एक ओर जहां हर तरफ ऑक्सीजन की किल्लत मची है तो वहीं दूसरी ओर सैकड़ों बीघे के कीकर के वनों में शातिर किस्म के लकड़ी माफिया आग लगाकर पौधों को सुखा रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 18 May 2021 01:20 PM
share Share

ढवारसी। संवाददाता

एक ओर जहां हर तरफ ऑक्सीजन की किल्लत मची है तो वहीं दूसरी ओर सैकड़ों बीघे के कीकर के वनों में शातिर किस्म के लकड़ी माफिया आग लगाकर पौधों को सुखा रहे हैं। बाद में इन पौधों को ईंधन के लिए इस्तेमाल करते हैं या फिर बेच देते हैं।

बताते चलें कि रहरा क्षेत्र में सैकड़ों बीघा वन विभाग की भूमि है। जिसमें कीकर आदि के पेड़ लगे हुए हैं। वन में जंगली जानवर, पशु व पक्षी रहते हैं। सरकार भी समय-समय पर अभियान चलाकर पौधरोपण कराती है। आदमपुर व रहरा थाना क्षेत्र में स्थित हजारों बीघे कीकर के वन को प्रतिदिन क्षेत्र की महिलाएं व पुरुष नष्ट करने में लगे हैं। पेड़ों को सूखाने के लिए आग लगाई जाती है। जब आग लगने से पेड़ सूख जाते हैं तो उन्हें काटकर घर ले जाते हैं और लकड़ियों को बेच देते हैं।

ताज्जुब की बात यह है कि रहरा गवां हाईवे किनारे स्थित कीकर वन में आग लगाना तथा पेड़ों को काटा जाना वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को दिखाई नहीं देता। इससे ऐसा लगता है कि कीकर वन से लकड़ियां वन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से कट रही हैं। वन विभाग दरोगा सुमित राठी ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें