Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाKerala Governor Arif Mohammad Khan to Attend Hindi Mahotsav with Language Enthusiasts

एक बजे हिंदी महोत्सव में पहुंचेंगे केरल के राज्यपाल

मंडी धनौरा। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान 14 सितंबर को गोलघर के निकट स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित होने वाले हिंदी महोत्सव कार्यक्रम में भाग ले

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 13 Sep 2024 09:03 PM
share Share

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान 14 सितंबर को गोलघर के निकट स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित होने वाले हिंदी महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में राज्यपाल के अलावा देश के दिग्गज भाषा प्रेमी भी शामिल होंगे। सरकारी कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल दोपहर एक बजे यहां पहुंचेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एक घंटा तक वह मंच पर रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर आयोजकों द्वारा यहां तैयारी की जा रही है। टैंट आदि लगाया जा रहा है। उधर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी पुख्ता इंतजाम कर रहा है। तहसील मुख्यालय से करीब एक किलोमीटर दूरी पर स्थित आयोजन स्थल तक बाइपास मार्ग पर चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। शुक्रवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी व पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह गोलघर के निकट स्थित आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। यह उन्होंने आयोजक समिति के संयोजक यतीन्द्र कटारिया से भी वार्ता की। डीएम ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी श्वेताभ भास्कर, तहसीलदार परमानंद श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें