Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsKarwa Chauth Conflict Husband Attempts Suicide After Drinking

करवा चौथ पर नशे में घर पहुंचे पति ने पत्नी से झगड़े के बाद खाया जहर

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। करवा चौथ की शाम में पत्नी चांद निकलने का इंतजार कर रही थी कि पति शराब पीकर घर आ गया। पति को नशे की हालत में देख गुस्साई पत्नी ने लड

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 22 Oct 2024 12:04 AM
share Share
Follow Us on

करवा चौथ की शाम में पत्नी चांद निकलने का इंतजार कर रही थी कि पति शराब पीकर घर आ गया। पति को नशे की हालत में देख गुस्साई पत्नी ने लड़ाई कर ली। शिकायत के लिए पत्नी जब कोतवाली पहुंची तो जानकारी पर पति ने जहर खा लिया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर किया। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां पर एक मजदूर का परिवार रहता है। उसे शराब पीने की लत है। शायद ही कोई दिन ऐसा गुजरता है जब वह शाम में नशे की हालत में घर नहीं पहुंचता हो, पत्नी कई बार मना भी कर चुकी है। लेकिन बावजूद इसके वह अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है। इसी बात को लेकर घर में आए दिन विवाद भी होता रहता है। रविवार को करवा चौथ का त्योहार था। पत्नी ने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखा था। शाम ढलने पर वह श्रृंगार कर चांद निकलने का इंतजार कर रही थी। दीदार के लिए पति के भी जल्दी घर पहुंचने का इंतजार था। लेकिन पति रोज की तरह शराब पीकर ही घर लौटा। पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पति से बचकर शाम में ही पत्नी कोतवाली आ गई व पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दे दी। उधर, जानकारी मिलते ही पति ने भी घर में रखे जहर का सेवन कर लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने पहले उसे जोया सीएचसी में भर्ती कराया, बाद में चिकित्सक ने जिला अस्पताल व फिर वहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं पति के जहर पीने की सूचना पर कोतवाली पहुंची पत्नी ने अपनी तहरीर वापस ले ली और जिला अस्पताल पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि मामला पति-पत्नी के बीच आपसी लड़ाई का है। अगर तहरीर मिलती है तो निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें