Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाKartik Purnima Mela Thousands of Devotees Gather at Sepia Farm Ganga Snan and Entertainment Await

सीपिया फार्म पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

मंडी धनौरा। खादर क्षेत्र के सीपिया फार्म पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। बैलगाड़ी व ट्रैक्टर ट

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 15 Nov 2024 12:31 AM
share Share

खादर क्षेत्र के सीपिया फार्म पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। बैलगाड़ी व ट्रैक्टर ट्राली आदि वाहनों से श्रद्धालु मेले में पहुंच रहे हैं। बच्चों के मनोरंजन के लिए तरह-तरह के झूले भी लगाए गए हैं। गुरुवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। गौरतलब है कि खादर क्षेत्र के सीपिया गंगा धाम पर हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर मेले का आयोजन किया जाता है। यहां आशिकपुरा, देवीपुरा, मोहसनपुर, आजमपुर, लालापुरी खाबड़ी व बिजनौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। बुधवार को मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया था। मेले में दुकानदार व झूले आदि भी पहुंच गए थे। अब श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला भी तेज हो गया है। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ कमाया। गंगा तट पर खिचड़ी का स्वाद भी लिया। उधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौके पर पुलिस भी मुस्तैद रही। ड्रोन के जरिए मेला क्षेत्र की निगरानी की गई। मेला समिति अध्यक्ष बाबा चांद गिरी महाराज ने बताया कि यहां करीब एक लाख श्रद्धालु गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं। श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए रागिनी कलाकारों का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें