हर हर गंगे के जयकारों संग श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
मंडी धनौरा। खादर क्षेत्र के सीपिया फार्म पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे के जयकारे के साथ गंगा में डुबकी लगाई। खादर क
खादर क्षेत्र के सीपिया फार्म पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे के जयकारे के साथ गंगा में डुबकी लगाई। खादर क्षेत्र के सीपिया गंगा धाम पर प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर मेले का आयोजन होता है। जहां आशिकपुरा, देवीपुरा, मोहसनपुर, आजमपुर, लालापुरी खाबड़ी व जिला बिजनौर के ग्रामीण क्षेत्रों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु मेले में पहुंचते हैं। मेले में चाट-पकौड़ी, सौंदर्य प्रसाधन की दुकानें व झूले लगे। श्रद्धालुओं ने जमकर लुत्फ उठाया। खिचड़ी का स्वाद भी लिया। उधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस भी तैनात रही। ड्रोन से मेले की निगरानी की गई। मेले में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए मेला कमेटी ने रागिनी कलाकारों द्वारा कार्यक्रम आयोजित करवाया। इस दौरान पुलिस चौकी इंचार्ज चांदवीर सिंह, बाबा चांद गिरी महाराज, कैलाश गुर्जर, राजीव यादव, सत्यवीर सिंह, सत्यपाल सिंह, जंगबहादुर, हरीश चंद्र, शेखर, राजू प्रधान आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।