हाईवे पर वन वे ट्रैफिक के बीच शहर में बिजनौर मार्ग पर लगा जाम
अमरोहा। कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर हाईवे पर वन वे किए गए ट्रैफिक का असर रविवार को शहर के बिजनौर मार्ग तक दिखाई दिया। सुबह से लेकर रात तक बिजनौर मार
कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर हाईवे पर वन वे किए गए ट्रैफिक का असर रविवार को शहर के बिजनौर मार्ग तक दिखाई दिया। सुबह से लेकर रात तक बिजनौर मार्ग पर रुक-रुककर जाम के हालात बनते रहे। जाम खुलवाने में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों संग होमगार्ड पसीना-पसीना हो गए। बमुश्किल तमाम यातायात व्यवस्था सामान्य हो सकी। इस दौरान राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सावन के आखिरी सोमवार के मद्देनजर रविवार को हाईवे समेत हरिद्वार व ब्रजघाट से जोड़ने वाले जिले के अन्य संपर्क मार्गों पर कांवड़ियों की भीड़ बढ़ी तो पुलिस ने रूट डायवर्जन पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी। इसके बाद सुबह में ही हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ा तो देखते ही देखते बिजनौर रोड पर वाहनों की कतार लग गई। टीपीनगर चौराहे से लेकर बिजनौर रोड पर नत्थे खां की मस्जिद तक दोनों तरफ से वाहनों की कतार लग गई। जहां-तहां लोग जाम में फंस गए। हालात बेकाबू होते देख ट्रैफिक पुलिस कर्मियों संग होमगार्ड ने मोर्चा संभालते हुए बमुश्किल जाम पर काबू पाया। कड़ी मशक्कत के बाद यातायात व्यवस्था सुचारू हो सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।