हाईवे पर 15 फरवरी से हाईवे पर बढ़ेगा कांवड़ियों का रेला
महाशिवरात्रि का पर्व नजदीक आ रहा है। शिवभक्त हरिद्वार जाने की तैयारी में जुट गए हैं। प्रशासन ने कांवड़ यात्रा की सभी तैयारियों को पूर्ण करने का दावा करते हुए पुलिस कर्मियों को सुरक्षा में मुस्तैद कर...
महाशिवरात्रि का पर्व नजदीक आ रहा है। शिवभक्त हरिद्वार जाने की तैयारी में जुट गए हैं। प्रशासन ने कांवड़ यात्रा की सभी तैयारियों को पूर्ण करने का दावा करते हुए पुलिस कर्मियों को सुरक्षा में मुस्तैद कर दिया है। जनपद से काफी संख्या में शिवभक्त हरिद्वार, नीलकंठ, ऋषिकेश आदि स्थानों के लिए रवाना होंगे। 15 फरवर से हरिद्वार से कांवडि़यों के लौटने का क्रम शुरू हो जाएगा। इसके बाद से बीस फरवरी तक हाईवे पर कांवड़ियों के गुजरने का क्रम जारी रहेगा। नेशनल हाईवे पर कांवडि़यों का रेला उमड़ेगा। कांवडि़यों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हाईवे पर 15 फरवरी की रात्रि से बड़े व भारी वाहनों के नो एंट्री हो सकती है। बड़े व भारी वाहनों को वैकिल्पक मार्गों से होकर गुजारा जाएगा।
21 फरवरी का महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। अमरोहा सहित आसपास के जनपदों के शिवभक्त हरिद्वार जाने की तैयारियों में जुट गए हैं। जिले से भारी संख्या में शिवभक्त हरिद्वार के लिए कूच करेंगे। हरिद्वार से कांवड़ में गंगा जल भरकर पैदल यात्रा करेंगे। 15 फरवरी से हरिद्वार से कांवड़ियों के लौटने का क्रम शुरू हो जाएगा। अमरोहा-बिजनौर मार्ग के रास्ते बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, चंदौसी, आदि स्थानों के कांवड़ियें गुजरेंगे। जबिक गजरौला धनौरा, हसनपुर मार्ग के जरिए अलीगढ़, बुलंदशहर, सिकंदराबाद आदि स्थानों के कांवड़िए गुजरेंगे। 15 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक नेशनल हाईवे पर कांवड़ियों का रेला उमड़ेगा। जिसके चलते यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए हाईवे पर बड़े व भारी वाहनों की नो एंट्री कर दी जाएगी। इन वाहनों को वैकिल्पक मार्गों से होकर गुजारा जाएगा।
एडीएम गुलाब चंद्र ने बताया कि कांवड़ यात्रा की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए नेशनल हाईवे पर रूट डायवर्ट करने का निर्णय लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।