Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsJawahar Navodaya Vidyalaya Entrance Exam Scheduled in Amroha

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा आज

Amroha News - अमरोहा में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शनिवार को 11 केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा सुबह 10:30 से 1:30 बजे तक चलेगी। नकल विहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए 11 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 18 Jan 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on

अमरोहा। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शनिवार को जिले में 11 केंद्रों पर आयोजित होगी। सुबह 10:30 से 1:30 बजे तक परीक्षा संचालित रहेगी। परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए 11 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। पांच मजिस्ट्रेट की डयूटी रिजर्व में लगाई गई है। तैनात किए गए मजिस्ट्रेट परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाएंगे। जिले में राजकीय इंटर कालेज अमरोहा, राजकीय बालिका इंटर कालेज अमरोहा, सिख इंटर कालेज नारंगपुर, भगवत सरन इंटर कालेज जोया, श्रीगांधी विद्यालय इंटर कालेज मंडी धनौरा, राष्ट्रीय इंटर कालेज गजरौला, ज्ञान भारती इंटर कालेज गजरौला, शिव इंटर कालेज गजरौला, सुखदेवी इंटर कालेज हसनपुर, राजकीय बालिका इंटर कालेज हसनपुर, ग्रामोदय इंटर कालेज गंगेश्वरी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें