मंडल स्तरीय टीम करेगी पालिका के विकास कार्यों की जांच
Amroha News - गजरौला में नगर पालिका प्रशासन के विकास कार्यों की जांच मंडल स्तर की चार सदस्यीय समिति करेगी। सभासदों ने घोटाले का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। चेयरपर्सन के परिवार से जान का खतरा बताते हुए...
गजरौला। नगर पालिका प्रशासन के विकास कार्यों की जांच आज मंडल स्तरीय चार सदस्यीय समिति करेगी। सभासदों के बयान दर्ज करने के साथ ही मौके पर विकास कार्यों की पड़ताल भी की जाएगी। अपर मंडलायुक्त के नेतृत्व में जांच समिति का गठन किया गया है। गौरतलब है कि नगर पालिका सभासदों व चेयरपर्सन के बीच लंबे समय से रार छिड़ी है। सभासद पालिका प्रशासन पर विकास कार्यों के नाम पर घोटाला करने का आरोप लगा रहे हैं। सभासदों ने जिले से लेकर मंडल स्तर तक इस बाबत शिकायत करते हुए जांच कराए जाने की मांग भी की थी। बीते दिनों सभासदों ने मंडलायुक्त को शिकायती पत्र देते हुए मिट्टी डालने के नाम पर दो लाख 18 हजार रुपये का घोटाला करने व तालाब की खुदाई करवाने के नाम पर टेंडर निकालने का आरोप भी लगाया था। इसके बाद मंडलायुक्त ने अपर मंडलायुक्त के नेतृत्व में जांच समिति का गठन किया। एडीएम न्यायिक अमरोहा, वरिष्ठ कोषाधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को जांच समिति में शामिल किया गया। समिति मंगलवार को जांच के लिए गजरौला पहुंचेगी।
सभासदों ने बताया जान का खतरा, मांगी सुरक्षा
गजरौला। जांच समिति ने शिकायतकर्ता सभासदों को पत्र जारी कर 24 दिसंबर को नगर पालिका कार्यालय में मौजूद रहने के लिए कहा है। वहीं सभासदों ने सोमवार को एसपी को पत्र भेजते हुए चेयरपर्सन के परिवार से अपनी जान को खतरा बताया है। सभासदों ने कहा कि उन्होंने पालिका की कई शिकायतें की हैं। इसे लेकर चेयरपर्सन व उनका परिवार उनसे रंजिश रखता है। जांच के दौरान पालिका परिसर में सभासदों के साथ मारपीट या अन्य किसी अप्रिय स्थिति की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की। शिकायती पत्र पर विनीता अग्रवाल, कपिल सिंह, राजपाल सिंह, पुष्पा चौधरी, मनु शर्मा, सरताज, अरविंद कुमार आदि सभासदों के नाम रहे। वहीं चेयरपर्सन पति व पूर्व विधायक हरपाल सिंह ने आरोपों को निराधार बताया। कहा कि सभासद क्षेत्रीय एक जनप्रतिनिधि के उकसावे में आकर फर्जी शिकायतें कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।