लेखपाल से अभद्रता के आरोप में घिरे नौगावां सादात इंस्पेक्टर को हटाया
नौगावां सादात थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह को एसपी ने अवैध खनन के आरोप में हटा दिया है। लेखपाल के साथ अभद्रता के आरोप में उन्हें रजबपुर थाने की कमान सौंपी गई है। रजबपुर के निरीक्षक सुनील...
नौगावां सादात थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह को एसपी ने हटा दिया है। उन पर अवैध खनन करने के आरोप में पकड़ी गई मिट्टी से लदी ट्रैक्टर-ट्राली थाना परिसर में खड़ी करने को लेकर लेखपाल से अभद्रता करने का आरोप था। एसपी ने अब उन्हें रजबपुर थाने की कमान सौंपी है वहीं उनके स्थान पर रजबपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार को नौगावां सादात थाने की जिम्मेदारी दी है। गौरतलब है कि बीती 24 अक्तूबर को तहसीलदार नौगावां सादात लकी सिंह के निर्देश पर हल्का लेखपाल पीतांबर सिंह ने मिट्टी से लदी एक ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी थी। ट्रैक्टर चालक ने उन्हें अनुमति भी दिखाई थी लेकिन आरोप था कि लेखपाल ने उसे नजरअंदाज कर दिया था। लेखपाल पीतांबर सिंह जब पकड़ी गई ट्रैक्टर-ट्राली को थाना परिसर में खड़ा कराने पहुंचे थे तो उनका आरोप था कि प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह व थाने के हेड मोहर्रिर ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया था। इसके बाद लेखपालों का गुस्सा भड़क गया था। थाने के बाहर ट्रैक्टर-ट्राली को बीच सड़क पर खड़ा कर अमरोहा-बिजनौर मार्ग पर जाम लगा दिया था। बाद में तहसीलदार के पहुंचने पर लेखपाल थाने के गेट पर ही धरने पर बैठ गए थे। लेखपालों ने प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह का तबादला करने की मांग की थी। करीब करीब दस दिन तक जिले भर में लेखपाल संघ ने कार्य बहिष्कार कर आंदोलन किया था। अगले दिन सभी तहसीलों में लेखपाल हड़ताल पर चले गए थे। प्रभारी निरीक्षक को हटाने की मांग कर रहे लेखपाल इससे कम किसी भी कार्रवाई पर बात मानने के लिए तैयार नहीं हुए थे। लेकिन, इस बीच तिगरी मेले की तैयारियां शुरू हो गई थीं। डीएम के निर्देश पर लेखपालों ने उस वक्त अपनी हड़ताल खत्म कर दी थी। लेकिन, तिगरी मेले के बाद दोबारा हड़ताल करने की चेतावनी भी साथ में दी थी। सोमवार को एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने नौगावां सादात प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह को रजबपुर तो वहीं रजबपुर प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार को नौगावां सादात थाने की जिम्मेदारी देकर विवाद पटाक्षेप कर दिया। इसके अलावा एसपी ने प्रभारी न्यायालय सुरक्षा लोकेंद्रपाल सिंह को प्रभारी मानिटरिंग सेल तो वहीं प्रभारी मानीटरिंग सेल जय कुमार को न्यायालय सुरक्षा की नई जिम्मेदारी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।