गजरौला प्रभारी निरीक्षक लाइन हाजिर
Amroha News - गजरौला में अपराध नियंत्रण में असफलता के कारण प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर किया गया है। एसपी ने रणवीर सिंह को 23 दिन पहले तैनात किया था, लेकिन किशोरी की हत्या के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली से...
क्राइम कंट्रोल में नाकाम रहे गजरौला प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर किया गया है। एसपी ने उन्हें लाइन हाजिर कर सनोज प्रताप सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है। गजरौला थाने में तैनात प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार का स्थानांतरण करते हुए एसपी ने 23 दिन पहले एसओजी में तैनात रहे प्रभारी निरीक्षक रणवीर सिंह को चार्ज सौंपा था। खादर क्षेत्र के गांव में किशोरी की गला दबाकर हत्या किए जाने के बाद से पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में रोष था। जिसके बाद एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक रणवीर सिंह को बुधवार रात लाइन हाजिर कर दिया। उनके स्थान पर एएचटीयू के प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह को गजरौला थाने की कमान सौंपी गई। सीओ श्वेताभ भास्कर ने कार्रवाई की पुष्टि की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।