बीएसए ने किया पीएम श्रीकंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण
Amroha News - अमरोहा। बीएसए डा.मोनिका ने बुधवार को पीएम श्रीकंपोजिट विद्यालय नन्हेड़ा अल्यारपुर का निरीक्षण किया। शिक्षामित्र यशवंत कुमार, सुधा देवी व पूर्व प्रधानाध
बीएसए डा.मोनिका ने बुधवार को पीएम श्रीकंपोजिट विद्यालय नन्हेड़ा अल्यारपुर का निरीक्षण किया। शिक्षामित्र यशवंत कुमार, सुधा देवी व पूर्व प्रधानाध्यापक वरेश लाल अनुपस्थित मिले। विद्यालय परिसर व रसोई में सफाई नहीं मिली। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था भी नहीं मिली। मल्टीपल हैंडवाश की टोटियां तीन माह से टूटी होने का मामला सामने आया। शौचालय में भी गंदगी मिली। विद्यालय के आय-व्यय का विवरण दर्ज नहीं किया गया। विद्यालय में शिक्षकों के फोटो फ्रेम नहीं लगाए गए हैं। स्कूल से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया। प्रधानाध्यापकों को विद्यालय में मिली कमियों को सात दिन में सुधारने का निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।