Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsInnovative Workshop on World Health Day at Tirthankar Mahavir University

रिप्लेसमेंट व ट्रांसफॉर्मेशन के बीच अंतर समझना जरूरी

Amroha News - अमरोहा। जेएस हिन्दू पीजी कालेज के विज्ञान परिसर में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के तीर्थंकर पार्श्वनाथ नर्सिंग कॉलेज के स

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 20 April 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
रिप्लेसमेंट व ट्रांसफॉर्मेशन के बीच अंतर समझना जरूरी

जेएस हिन्दू पीजी कालेज के विज्ञान परिसर में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के तीर्थंकर पार्श्वनाथ नर्सिंग कॉलेज के संयुक्त संयोजन में कार्यशाला का आयोजन किया गया। पार्श्वनाथ नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य प्रो.शियोली सेन ने इनोवेटिव टेक्निक्स पर विचार रखे। बताया कि आज के समय में तकनीक के माध्यम से किस तरह हम अपने व्यक्तिगत जीवन को आसान कर सकते हैं। नौकरी की तरफ भागने की बजाय किस तरह रोजगार प्रदाता बन सकते हैं। कालेज के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो.निखिल दास ने कहा कि इनोवेशन टेक्निक्स ने इक्विपमेंट मशीन घर-घर पहुंचाई हैं, जिससे व्यक्तिगत जीवन संग मेडिकल जांच आसान हुई हैं। संस्था के निदेशक डा.सौरभ अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में हमें रिप्लेसमेंट व ट्रांसफॉर्मेशन के बीच का अंतर समझना होगा। हमें ट्रांसफॉर्मेशन की तरफ जाना चाहिए। छात्र-छात्राओं के लिए एक क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। संचालन नर्सिंग कॉलेज की अंकिता चौहान ने किया। प्रतिभागी पांच में विजेता प्रथम तीन टीमों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुकुल ठाकुर, आशुतोष भटनागर, डा.पवन कुमार गेरा, डा.अमित कुमार शुक्ला, डा.अमित पाल सिंह, डा.कावेरी सक्सेना, डा.धर्मेंद्र शर्मा, सूरज सिंह सैनी, चिरंजीव वार्ष्णेय, सचिन कुमार, डा.सत्यवीर सिंह चौहान, प्रवेश वर्मा, नदी अख्तर, शाहनवाज हुसैन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें