Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाIndian Farmers Union Officials Protest at SDM Office Over Unconditional Waiver of Private Tubewell Bills

बिना शर्त माफ किए जाएं निजी नलकूपों के बिल

हसनपुर, संवाददाता। निजी नलकूप के बिल बिना शर्त माफ करने समेत अन्य समस्याओं को लेकर भारतीय किसान मजदूर संगठन पदाधिकारियों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्श

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 7 Aug 2024 12:18 AM
share Share

निजी नलकूप के बिल बिना शर्त माफ करने समेत अन्य समस्याओं को लेकर भारतीय किसान मजदूर संगठन पदाधिकारियों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसील प्रशासन को सौंपा। समाधान नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एक अप्रैल 2023 के बाद के निजी नलकूपों के बिल बिना शर्त माफ किए जाएं। भूमि की तरह नलकूप का कनेक्शन भी किसान के वारिस के नाम निशुल्क दर्ज किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रीपेड मीटर लगाने से पहले किसानों की सभी फसलों के नकद भुगतान की व्यवस्था की जाए। मध्य गंगानगर द्वितीय को चालू कर सिंचाई की व्यवस्था की जाए। चीनी मिलों से अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान ब्याज समेत दिलाने, चीनी मिल कालाखेड़ा की पेराई क्षमता दोगुनी करने, छुट्टा पशुओं से फसलों को बचाने की व्यवस्था करने, पेराई सत्र 2011-12 से प्रत्येक गन्ना समिति द्वारा विलंबित गन्ना मूल्य ब्याज की तरह व्यक्तिगत ब्याज की गणना कर किसान को दिलाने की मांग भी की। चेतावनी दी कि मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान राजवीर सिंह, विवेक कुमार, हेम सिंह, अशोक कुमार, नेपाल सिंह, वेद प्रकाश शर्मा, प्रीतम सिंह, पुरुषोत्तम शर्मा, कर्मवीर सिंह, संजीव कुमार, सत्यप्रकाश सिंह, राजपाल सिंह, ओमवीर सिंह, राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें