Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsIndia s Spectacular Victory Against Pakistan in Champions Trophy Sparks Celebrations

भारतीय टीम की जीत पर झूमे प्रशंसक

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई के मैदान पर पाकिस्तान पर भारतीय टीम की शानदार जीत पर प्रशसंक झूम उठे। जीत के बाद जिले में जगह-जगह पटाखे छो

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 24 Feb 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
भारतीय टीम की जीत पर झूमे प्रशंसक

चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई के मैदान पर पाकिस्तान पर भारतीय टीम की शानदार जीत पर प्रशसंक झूम उठे। जीत के बाद जिले में जगह-जगह पटाखे छोड़कर जश्न मनाया गया। एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए खुशी का इजहार किया। हालांकि, अहम मैच में विकेट के लिए तरसते दिखे अमरोहा एक्सप्रेस से मशहूर मोहम्मद शमी की गेंदबाजी ने प्रशंसकों को थोड़ा-बहुत मायूस जरूर किया। इनिंग की पहले ही ओवर में पांच वाइड बॉल फेंकने वाले शमी की गेंदबाजी में पिछले मैच की तरह धार दिखाई नहीं दी। रविवार सुबह से ही चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले इस महा मुकाबले का प्रशंसकों को कई दिन से बेसब्री से इंतजार था लिहाजा सुबह उठने के बाद लोगों ने सवेरे ही दिनभर के अपने जरूरी कामों को पहली फुर्सत में निपटा लिया। इतना ही नहीं प्रशंसकों ने कई स्थानों पर सार्वजनिक रूप से मैच देखने के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन का इंतजाम भी किया था। दोपहर में घड़ी में दो बजते ही घरों से लेकर दुकानों तक लोग टीवी स्क्रीन के सामने टकटकी लगाकर बैठ गए। वहीं, बच्चों में भी मैच को लेकर काफी उत्सुकता देखी गई, किसी ने अपने चेहरे पर तिरंगे का टैटू चिपकाकर तो किसी ने टीवी स्क्रीन के सामने तिरंगा लहराकर मैच में भारतीय टीम की जीत को लेकर दुआ की। प्रशसंक पहली इनिंग में भारतीय टीम की बल्लेबाजी देखने के लिए बेताब थे लेकिन पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेकर उनकी इन उम्मीदों को धराशाई कर दिया। पहला ओवर फेंकने आए मोहम्मद शमी ने पांच वाइड बॉल फेंककर प्रशंसकों के चेहरे मुरझा दिए हालांकि देर रात मैच में भारतीय टीम की जीत की शक्ल में आए नतीजे पर प्रशसंक झूम उठे। जिले में कई स्थानों पर आतिशबाजी छोड़ते हुए इस शानदार जीत का जमकर जश्न मनाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें