Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsInauguration of 7-Day RAYASO Camp at YMS PG College in Shahbazpur Gurjar

वाईएमएस पीजी कॉलेज में मनाया स्वच्छता दिवस

Amroha News - मंडी धनौरा। स्थानीय वाईएमएस पीजी कॉलेज के सात दिवसीय रासेयो शिविर का शुभारंभ शनिवार को गांव शहबाजपुर गुर्जर में किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 22 Feb 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
वाईएमएस पीजी कॉलेज में मनाया स्वच्छता दिवस

स्थानीय वाईएमएस पीजी कॉलेज के सात दिवसीय रासेयो शिविर का शुभारंभ शनिवार को गांव शहबाजपुर गुर्जर में किया गया। प्रबंधिका जरीना खातून, उपाध्यक्ष आसमा खातून व प्राचार्य एके सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित की। प्रबंधिका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों का भारत बनाना चाहते हैं। इसके लिए देश के प्रत्येक नागरिक को अपनी भागीदारी करनी होगी। इस दौरान शीबा फरीदी, नाहिदा परवीन, जयवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, अरीबा, आंचल, अंजलि आदि मौजूद रहे। वहीं अमर सिंह पीजी कॉलेज का रासेयो शिविर गांव शहबाजपुर गुर्जर की मंढईयो में शुरू हुआ। शनिवार को पहले दिन स्वयंसेवियों ने गांव में जागरूकता रैली निकाली। ग्रामीणों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। इस दौरान प्रबंधक अशोक सैनी, प्राचार्य डा. अशोक कटारिया, समरपाल सैनी, रूपा चौधरी, निसार अहमद और विजयपाल सैनी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें