Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsIn Gajraula miscreants looted six animals with a girl at gunpoint

गजरौला में बदमाशों ने युवती को गनप्वाइंट पर लेकर लूटे छह पशु

Amroha News - बदमाशों ने युवती को गनप्वाइंट पर लेकर छह पशु लूट लिए। घटना के बाद बदमाश युवती को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। बदमाशों के चले जाने के बाद युवती ने शोर मचाया तो अन्य परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 6 Feb 2020 11:53 AM
share Share
Follow Us on

बदमाशों ने युवती को गनप्वाइंट पर लेकर छह पशु लूट लिए। घटना के बाद बदमाश युवती को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। बदमाशों के चले जाने के बाद युवती ने शोर मचाया तो अन्य परिवार वाले भी जा गए। गांव में जाग हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों के साथ मिलकर कांबिंग की लेकिन बदमाशों का कहीं पता नहीं चला। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।

गजरौला कोतवाली भीकनपुर शुमाली गांव निवासी राम सिंह व उसका परिवार घर में सो रहा था। रात को करीब 12 बजे छह बदमाश घर में घुस गए और पशु खोलकर ले जाने लगे। राम सिंह की बेटी पूजा की आंख खुल गई। एक बदमाश ने उसे गनप्वाइंट पर ले लिया तथा छह पशु लूटकर ले गए। जाते समय बदमाश शोर मचाने पर पूजा को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। बदमाशों के चले जाने के बाद पूजा ने शोर मचाया तो जाग हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जंगलों में बदमाशों की तलाश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। बताते हैं कि बदमाश मैक्स पिकअप में पशुओं को लादकर ले गए। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें