सूने पड़े मिल के यार्ड, कड़ाके की सर्दी से गन्ना आपूर्ति प्रभावित
Amroha News - किसान सहकारी चीनी मिल में सर्दी और कोहरे के कारण गन्ने की आमद प्रभावित हुई है। गन्ना न मिलने से चीनी मिल की स्थिति बिगड़ रही है। अधिकारियों के अनुसार, किसानों को पर्ची दी जा रही हैं, लेकिन सर्दी और...
किसान सहकारी चीनी मिल में सर्दी व कोहरे से गन्ने की आमद बुरी तरह प्रभावित हुई है। पर्याप्त गन्ना न मिलने से चीनी मिल के हालात नोकेन जैसे हो रहे हैं। हालांकि, अधिकारी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चेन के पास जमा किए गए गन्ने से मिल संचालन सुचारु रखे हैं। चीनी मिल अधिकारियों के मुताबिक किसानों को पर्याप्त संख्या में पर्ची जारी की जा रही हैं। लेकिन सर्दी, कोहरे व गलन की वजह से तमाम किसान गन्ना छिलाई नहीं कर पा रहे हैं। जिसके चलते चीनी मिल को पर्याप्त गन्ने की आपूर्ति नहीं हो रही। चीनी मिल यार्ड पिछले कई दिन से रोज लगभग खाली पड़ा रहता है, जहां कभी गन्ना लदे वाहनों की लाइन लगी रहती थी। किसानों का कहना है कि कोहरे व सर्दी की वजह से गन्ना छिलाई के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं। चीनी मिल के सीसीओ का कहना है कि कड़ाके की सर्दी से गन्ना आपूर्ति प्रभावित हो रही है। हालांकि, मिल को नो केन नहीं होने दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।