मस्जिद के पेश इमाम का बुखार से इंतेकाल, गम की लहर दौड़ी
Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। नगर की दरगाह वाली मस्जिद के पेश इमाम की बुखार के चलते मौत हो गई। वह 27 साल से मस्जिद में इमामत कर रहे थे। इस बाबत खबर लगते ही शहर
नगर की दरगाह वाली मस्जिद के पेश इमाम की बुखार के चलते मौत हो गई। वह 27 साल से मस्जिद में इमामत कर रहे थे। इस बाबत खबर लगते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गई। मूल रूप से पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले के खेरबनी निवासी 50 वर्षीय मौलाना अब्दुल रहमान खां करीब 27 साल से नगर की दरगाह वाली मस्जिद में पेश इमाम थे। बताया जा रहा है कि बीती नौ जनवरी को वह घर गए थे। घर पर उन्हें तेज बुखार आया। परिजनों ने निजी चिकित्सकों के यहां दिखाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। गुरुवार को उनका इंतेकाल हो गया। शहर में इस बाबत खबर लगते ही गम की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि इमाम दरगाह वाली मस्जिद की तामीर मौलाना अब्दुल रहमान खां ने ही कराई थी। उनके परिवार में पत्नी व चार बच्चे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।