बाल मेले में बच्चों ने लगाए फूड स्टाल, मिकी माउस पर मौज-मस्ती की
Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। नगर के एचएसएस पब्लिक स्कूल में गुरुवार को बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में कक्षा सात से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कि
नगर के एचएसएस पब्लिक स्कूल में गुरुवार को बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में कक्षा सात से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं ने चाइनीज फूड्स, कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने भारतीय फूड, कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं ने साउथ इंडियन व्यंजन, कक्षा नौ के छात्र-छात्राओं ने पंजाबी, कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की आइसक्रीम व कक्षा सात के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के जूस के स्टॉल लगाए। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय अध्यक्ष पुनीत अग्रवाल , उपाध्यक्ष निरंजन अग्रवाल, प्रबंधक राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य वरुण मोहन ने सामूहिक रूप से फीता काटकर किया। अतिथियों ने छात्र-छात्राओं के प्रतिभा प्रदर्शन की सराहना कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अभिभावकों व छात्र-छात्राओं ने अनेक प्रकार के व्यंजनों का आनंद लिया। मनोरंजन की दृष्टि से लकी बाल, बाल मैचिंग, थ्रो बॉल, बैलून शूटिंग, कलर व्हील, ब्लो कैंडल आदि गेम्स का आयोजन भी किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए मिकी माउस व ट्रामपॉलिन भी लगाए गए। छोटे बच्चों ने अभिभावकों के साथ खूब मौज-मस्ती की। इस दौरान लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान पर राशि अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर युवराज, तृतीय स्थान पर अहमद, चतुर्थ स्थान पर अब्दुल हादी व पांचवें स्थान पर नित्या रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।