HOPE Scheme CCTV Cameras Installed in District Hospitals and CHCs सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे सीएचसी भवन, ड्यूटी में लापरवाही पर कार्रवाई, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsHOPE Scheme CCTV Cameras Installed in District Hospitals and CHCs

सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे सीएचसी भवन, ड्यूटी में लापरवाही पर कार्रवाई

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। होप योजना के तहत जिला अस्पताल में 70 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। योजना के तहत अब जिले की सभी सीएचसी पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 28 March 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे सीएचसी भवन, ड्यूटी में लापरवाही पर कार्रवाई

होप योजना के तहत जिला अस्पताल में 70 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। योजना के तहत अब जिले की सभी सीएचसी पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरे लखनऊ के कमांड सेंटर से जुड़े होंगे। सीसीटीवी कैमरों से सीएचसी पर तैनात डॉक्टर व कर्मचारियों पर नजर रखी जाएगी। ड्यूटी पर देर से आने, मरीज और तीमारदारों के साथ अभद्रता करने या अन्य किसी लापरवाही पर विभागीय स्तर से कार्रवाई की जाएगी। होप योजना के तहत जिले के सरकारी अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम प्रगति पर है। योजना के तहत जिला अस्पताल की ओपीडी, वार्ड और परिसर समेत करीब 70 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कैमरे लखनऊ के कमांड सेंटर से जुड़े हैं। वहीं अब जिले की सभी सीएचसी-पीएचसी पर भी कैमरे लगाने की कवायद तेज कर दी गई है। जिन सीएचसी-पीएचसी पर पहले से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, उन्हें भी लखनऊ के कमांड सेंटर से जोड़ा जाएगा। कुछ सीएचसी के कैमरों को कमांड सेंटर से जोड़ भी दिया गया है। कैमरों से सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टर व कर्मचारियों पर नजर रखी जाएगी। खासकर ओपीडी में ड्यूटी पर देर से आने डॉक्टर-कर्मचारी कैमरों की निगरानी में होंगे। इसके अलावा अस्पताल परिसर की सुरक्षा में भी कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

शासन की मंशा मुताबिक ज्यादातर सीएचसी-पीएचसी पर कैमरे लगाए जा चुके हैं। जिन सीएचसी-पीएचसी में कैमरे नहीं लगे हैं, वहां कैमरे लगवाए जा रहे हैं। खराब पड़े कैमरे भी ठीक कराए जा रहे हैं। इसके बाद कैमरों को कमांड सेंटर से जोड़ा जाएगा।

डा़ सत्यपाल सिंह, सीएमओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।