ई-रिक्शा चालक ने लौटाया यात्री का मोबाइल
Amroha News - अमरोहा। शहर के मोहल्ला सुबोध कालोनी में अपने रिश्तेदार के पास आए यात्री का मोबाइल ई-रिक्शा में ही छूट गया। ई-रिक्शा चालक ने यात्री का पता लगाते हुए उन
शहर के मोहल्ला सुबोध कालोनी में अपने रिश्तेदार के पास आए यात्री का मोबाइल ई-रिक्शा में ही छूट गया। ई-रिक्शा चालक ने यात्री का पता लगाते हुए उनका मोबाइल लौटाकर ईमानदारी की मिसाल कायम की। नगर की सुबोध नगर कालोनी में उमाकांत शर्मा का परिवार रहता है। मुरादाबाद निवासी उनके रिश्तेदार सतीश पाठक बुधवार को उनके पास आए थे। सतीश पाठक बस स्टैंड से कालोनी के लिए ई-रिक्शा में सवार हुए। इसके बाद ई-रिक्शा से उतरकर उमाकांत शर्मा के घर चले गए। इसी बीच उनका मोबाइल ई-रिक्शा में छूट गया था। बाद में ई-रिक्शा में मोबाइल पाकर मोहल्ला कटकुई निवासी चालक मोहम्मद साबिर वापस सुबोध नगर पहुंचा व यात्री का पता लगाते हुए मोबाइल वापस लौटा दिया। ई-रिक्शा चालक की ईमानदारी की सभी ने सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।