Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsHome Guard Killed by Stray Animals While Protecting Crops

उझारी में छुट्टा पशुओं के हमले में होमगार्ड की मौत

Amroha News - उझारी,(अमरोहा) संवाददाता। खेत की रखवाली करने गए होमगार्ड पर छुट्टा पशुओं ने हमला बोल दिया। परिजन गंभीर घायल होमगार्ड को चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे ज

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 25 April 2025 05:44 AM
share Share
Follow Us on
उझारी में छुट्टा पशुओं के हमले में होमगार्ड की मौत

खेत की रखवाली करने गए होमगार्ड पर छुट्टा पशुओं ने हमला बोल दिया। परिजन गंभीर घायल होमगार्ड को चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे जांच चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव पुटसल निवासी 47 वर्षीय किरन पाल सिंह गुर्जर आदमपुर थाने में होमगार्ड की ड्यूटी करता था। वह दो दिन से ड्यूटी पर नहीं गया था। गुरुवार सुबह नौ बजे किरन पाल अपने खेत पर घूमने गया था। खेत में छुट्टा पशु फसल को चर रहे थे। किरन पाल ने छुट्टा पशुओं को खेत से निकालने का प्रयास किया तो पशुओं ने उस पर हमला कर दिया। खुद का बचाव करते हुए होमगार्ड ने भागने की कोशिश भी की लेकिन छुट्टा पशुओं ने उसे गंभीर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल किरन पाल को उझारी में निजी चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। होमगार्ड का शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। सैदनगली थाना प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा ने मृतक होमगार्ड के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस ने मामले में परिजनों की तहरीर पर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें