Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsHindu Weddings Resume After Kharmaas Auspicious Dates from January 16

खरमास खत्म, आज से गूंजने लगेगी शहनाई

Amroha News - खरमास के कारण एक महीने तक हिन्दुओं के शादी विवाह पर रोक रही। 15 जनवरी को खरमास समाप्त हो गया और 16 जनवरी से शहनाई गूंजने लगेगी। जून तक शादी के मुहूर्त जारी रहेंगे। स्थानीय ज्योतिषाचार्य के अनुसार, 14...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 16 Jan 2025 12:44 PM
share Share
Follow Us on

खरमास के चलते एक माह से हिन्दुओं के शादी विवाह पर विराम रहा। अब 15 जनवरी से खरमास समाप्त हो गया है। 16 जनवरी से शहनाई गूंजने लगेगी। अन्य सभी शुभ कार्य भी शुरू हो जाएंगे। आगामी जून माह तक शुभ मुहूर्त के चलते शादी समारोह की धूम रहेगी। शादी से जुड़े कारोबार पर भी रौनक लौटेगी। बीते नवंबर माह में देवोत्थान एकादशी से हिन्दुओं के शादी विवाह का साया शुरू हुआ था। 16 दिसंबर से खरमास के चलते एक माह के लिए शादी विवाह पर विराम लग गया था। स्थानीय ज्योतिषाचार्य पंडित आशुतोष त्रिवेदी के मुताबिक 14 जनवरी को सूर्य का मकर राशि में प्रवेश होते ही खरमास समाप्त हो गया है। 16 जनवरी से विवाह, मुंडन, नामकरण, भूमि पूजन आदि मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। अब शादी का साया जून माह तक रहेगा। जून में देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु चिर निद्रा में विश्राम करेंगे। इसके बाद चार माह तक शादी विवाह नहीं हो सकेंगे। इसके बाद आगामी नवंबर माह में देवोत्थान एकादशी पर फिर से विवाह मुहूर्त और मांगलिक कार्यक्रम शुरू होंगे और 15 दिसंबर तक चलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें