14 सितंबर को मंडी धनौरा में रहेंगे केरल के राज्यपाल
Amroha News - मंडी धनौरा। 14 सितंबर को नगर में आयोजित होने वाले हिन्दी महोत्सव में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहेंगे। पुलिस-प्रशासनिक
14 सितंबर को नगर में आयोजित होने वाले हिन्दी महोत्सव में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहेंगे। पुलिस-प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा को लेकर जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि शहर में पहली बार 14 सितंबर को हिन्दी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन चांदपुर मार्ग स्थित एक बैंक्वेट हॉल में किया जा रहा है। इसके साथ ही पहली बार किसी राज्यपाल का आगमन भी नगर में रहा है। आयोजन में राज्यपाल के अलावा मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह, संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा.प्रदीप जोशी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर किरण हजारिका समेत अन्य विद्वानों का भाषा विभूति के रूप में अलंकरण किया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि आयोजन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।