Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsHigh Tension Line Insulator Blows Causes Animal Death and Fire in Farm

हाईटेंशन करंट से पशु की मौत, किसानों का भूसा जला

Amroha News - उझारी, संवाददाता। हाईटेंशन लाइन का इंसुलेटर फूंकने से सपोर्टिंग वायर में करंट उतरने से एक पशु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो किसानों के भूसे में आग

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 28 April 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
हाईटेंशन करंट  से पशु की मौत, किसानों का भूसा जला

हाईटेंशन लाइन का इंसुलेटर फूंकने से सपोर्टिंग वायर में करंट उतरने से एक पशु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो किसानों के भूसे में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव बहापुर निवासी हरपाल पुत्र शेर सिंह अपने खेत पर काम कर रहा था। खेत की मेड़ पर उसका एक पशु घास चर रहा था। अचानक खेत के उपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन के पोल पर लगे इंसुलेटर फूंकने से सपोर्टिंग वायर के जरिए खेतों में लगी बाढ़ के कांटेदार तार में करंट दौड़ गया। खेत की मेड़ पर चर रहे एक पशु की मौत हो गई। जबकि दो किसानों के भूसे में आग लग गई। किसानों ने बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली सप्लाई रूकवाई। सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक हरपाल पुत्र शेर सिंह व गंगासरन पुत्र रामचंद्र का भूसा जलकर राख में बदल चुका था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें