टीबी अभियान में ट्रू-नॉट मशीनों का अड़ंगा, सुस्त पड़ी रफ्तार
Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। टीबी उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग के 100 दिवसीय अभियान में बीमारी की जांच करने वाली ट्रू-नॉट मशीनों का अडंगा लग गया है। जिले की च
टीबी उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग के 100 दिवसीय अभियान में बीमारी की जांच करने वाली ट्रू-नॉट मशीनों का अडंगा लग गया है। जिले की चिन्हित 2.10 लाख आबादी की जांच महज 19 माइक्रोस्कोप मशीनों के सहारे जैसे-तैसे चल रही है। इस बीच जांच का दायरा बढ़ाने के लिए विभाग को 11 ट्रू-नॉट मशीनों की दरकार है। विभाग के पास महज पांच ट्रू-नॉट मशीनें हैं। अभियान को रफ्तार देने के लिए दो और मशीनों का इंतजाम विभाग ने कर लिया है। अब भी चार मशीनों की कमी से अभियान धीमा पड़ा है। टीबी उन्मूलन की कवायद में स्वास्थ्य विभाग 100 दिवसीय अभियान चला रहा है। अभियान के तहत विभाग टीबी के पुराने मरीज, एल्कोहल और धूम्रपान करने वाले, 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग, टीबी रोगी के संपर्क में रहने वाले, कुपोषित और शुगर रोगियों की जांच कराने पर जोर दे रहा है। ऐसे लोगों की जांच में टीबी की पुष्टि होने पर विभागीय स्तर से मरीजों का इलाज किया जाएगा। जिले के सभी ब्लाकों की 2.10 लाख चिन्हित आबादी के बीच चलाए जा रहे अभियान में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर लक्षण वाले मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है। लक्षणों के आधार पर की जा रही जांच में जिले में टीबी के रोजाना नए मरीज सामने आ रहे हैं। इस बीच अभियान का धार देने के लिए विभाग जरूरी संसाधनों से जूझ रहा है। अभियान का दायरा बढ़ाने के लिए विभाग को टीबी की जांच करने वाली 11 ट्रू-नॉट मशीनों की दरकार है। विभाग के पास महज पांच ट्रू-नॉट मशीनें हैं। अभियान को रफ्तार देने के लिए दो और मशीनों का इंतजाम विभाग ने कर लिया है। अब भी चार मशीनों की कमी से अभियान धीमा पड़ा है। विभाग के पास उपलब्ध कुल 19 माइक्रोस्कोप मशीनों के सहारे जैसे-तैसे टीबी की जांच चल रही है। विभाग को अब भी दस माइक्रोस्कोप मशीनों की दरकार है। वहीं दो एक्स-रे मशीनों की कमी भी बनी हुई है। बीच अभियान संसाधनों की कमी से स्वास्थ्य अफसर पसोपेश में हैं।
शासन को चार टू-नॉट मशीनों की डिमांड भेजी है। दस माइक्रोस्कोप मशीनों का विभागीय स्तर पर ही इंतजाम किया जा रहा है। जिला अस्पताल से एक एक्स-रे मशीन की व्यवस्था कर ली गई है। एक और एक्स-रे मशीन का भी जल्द इंतजाम कर लिया जाएगा।
डा़ सत्यपाल सिंह, सीएमओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।